Rahul Gandhi has made a big attack on PM Modi for illegal construction taking place in Bhutan after illegal construction on the borders of India by China.Rahul Gandhi said through a tweet that the Modi government has surrendered before China and now by failing to push China back, work is being done to put our close neighbor in danger.Rahul Gandhi, while tweeting, questioned the Modi government and said that if you cannot stand for yourself. If you cannot fight for yourself, then how will you stand for your friends.Even before this, Rahul Gandhi has surrounded PM Modi and the central government in the matter of illegal construction on the borders of India from China.
चीन की तरफ से भारत की सीमाओं पर अवैध निर्माण के बाद भूटान में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है.राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा कि चीन के सामने मोदी सरकार ने पहले समर्पण कर दिया और अब चीन को पीछे धकेलने में विफल होकर हमारे करीबी पड़ोसी को भी खतरे में डालने का काम किया जा रहा है.राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि आप खुद अपने लिए नहीं खड़े हो सकते हैं.अपने लिए नहीं लड़ सकते हो तो आप अपने दोस्तों के लिए कैसे खड़े होंगे.इससे पहले भी राहुल गांधी पीएम मोदी और केंद्र सरकार को चीन की तरफ से भारत की सीमाओं पर अवैध निर्माण के मामले में घेर चुके हैं.
#Rahul gandhi #pmmodi #china-bhutan
Rahul gandhi, Rahul gandhi on pm modi, pm narendra modi, china, bhutan, china construction in bhutan, Rahul Gandhi reacts to Chinese construction in Bhutan, Rahul gandhi saysModi government inaction jeopardising neighbours,राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल का पीएम मोदी पर तीखा हमला,भूटान में चीनी निर्माण पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया तीखा हमला, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़